हजारीबाग: आज 23 नवंबर 2023 (गुरुवार) को आरोग्यम हॉस्पिटल, हजारीबाग को Ex-Servicemen Contributory Health Scheme में इनपैनल करने के लिए हॉस्पिटल के डायरेक्टर हर्ष अजमेरा जी से जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग विंग कमांडर राजेश कुमार गुप्ता “रिटायर्ड” और पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष “अरविंद ओझा” ने मुलाकात कर अपनी बात रखा। इंपैनल करने के लिए श्री अजमेरा जी ने सहमति जताया है, आने वाले दिनों में आरोग्यम हॉस्पिटल ECHS एनपैनल होगा और पूर्व सैनिक इस स्कीम के तहत अपना इलाज यहां करवा सकेंगे।
सुपर स्पेसली आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग को ECHS में एनपैनल करने की प्रकिया हुई तेज
