दहशतगर्द व खौफनाक भाजपा विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता के छतरपुर में पुतला दहन हुआ

 

मेदिनीनगर: ज्ञात हो 3 जुलाई को 75 विधानसभा क्षेत्र पांकी से भाजपा विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता मेदिनीनगर बैरिया टी वी टावर निवासी रविंद्र प्रजापति के दुकान मकान में घुस कर लूटपाट महिलाओं के साथ मारपीट गाली गलौज दूर व्यवहार करते बेटा विजय प्रजापति को अगवा कर थाना ले गया। पलामू पुलिस जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तब विधायक रांची लेकर पहुंचा और वहां से बड़े बेटा जनकधारी प्रजापति को अगवा करता है अपने प्रभाव के थाना ओरमांझी ले जाकर पेट्रोलियम पदार्थ के चोरी का आरोप लगाते हुए विधायक शशिभूषण मेहता अपनी बेटी सिम्मी मेहता से मुकदमा करवा तुरंत जेल भेजवा देता है। बड़ी मशक्कत से बहुत दिनो बाद मेदिनीनगर शहर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ किंतु अभी तक अपराधी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके खिलाफ झारखंड कुम्हार समन्वय समिति सख़्त निर्णय लिया विधायक के गिफ्तारी तक चरण बद्ध पुतला दहन करेंगे। इसके बाद भी विधायक शशिभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क से सदन तक आवाज लगाएंगे सवाल उठाएंगे और आंदोलन करेंगे। इसी कड़ी में मूसलाधार बारिश के बावजूद छत्तरपुर सरईडीह मोड पर भाजपा से पांकी विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता के पुतला दहन किया गया। इस मौके पर कपिल प्रजापति,लाल मोहन प्रजापति अपनी अक्रोशपूर्ण बात रखे। झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं हिमंत विस्वा सरमा से विनम्र आग्रह होगा भाजपा के अन्य विधायको कि तरह पांकी विधायक भी बेलगाम हो गया है इसे नियंत्रण करने की कृपा करें नहीं तो आसन्न चुनाव में जनता रास्ता दिखा देगी। भाजपा के लिए काम करने वाले समाज के कार्यकर्ताओं से दो टूक कहना है जहां इज्जत आबरू की बात हो वहां एक जुटता ही विकल्प है। महिलाओं पर हाथ लगाने वाला विधायक को कला झंडा दिखाने का काम करें ताकि विधायक को असली औकात पता चल सके। वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की तरह विधायक शशिभूषण मेहता को निर्वासित होना पड़ेगा। जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।नथुनी प्रजापति,सुदर्शन प्रजापति,राजमोहन प्रजापति,रामराज पासवान,मुन्ना प्रजापति,दिनेश प्रजापति,प्रमोद प्रजापति,रंजीत प्रजापति,कार्तिक प्रजापति इस आंदोलन के हिस्सा रहे।

Related posts