- ख़ुदा ने मुस्तफा को पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा- का़दरी
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह: इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबीउल अव्वल की बारह तारीख को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार ईद- मिलादुन्नबी कल समस्त जिले में आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के आलोक में धूमधाम के साथ मनाया गया।
अंजुमन अहले सुन्नत आफताब- उल- ऊलूम बिशनपुर मस्जिद कमिटी के सदर मौलाना अखलाकुल कादरी चतुर्वेदी ने कहा कि अल्लाह के आखरी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल अल्लाहू अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइश (जयंती) के अवसर पर हर साल यह त्यौहार मनाया जाता है। हमारे नबी को अल्लाह ने पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा। उन्होंने बेटियों को जिंदा दफ्न होने से बचाया। विधवा को दुबारा शादी करने का हक़ दिया। अमीर और गरीब के बीच का फ़र्क मिटाया और सबको एक अल्लाह की इबादत करने का हुक्म दिया और उसका तरीका बताया।
अंजुमन के सेक्रेटरी मो.आफताब आलम ने कहा कि अंजुमन के सौजन्य से बच्चों के बीच आज एक नातिया काॅम्पटीशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इससे बच्चों में शिक्षा एवं अनुभव का संचार होगा। वे अपने धर्म और अपने नबी के बारे में और भी अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।
इससे पहले बिशनपुर के दोनों अंजुमन के द्वारा जुलुसे मुहम्मदी निकाला गया जिसमें बच्चे, बूढ़े और जवान सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान जगह-जगह पर जलेबी के दुकान लगाए गए थे जहां पर लोग जलेबी खरीदते और फातेहा करवाते हुए देखे गए।
ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में जुलुसे मुहम्मदी निकाला गया। शहरी क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक पर इरशाद अहमद वारिस व नौशाद अहमद चांद, डुमरी प्रखंड के कल्हावार में मुखिया नुरुद्दीन अंसारी,बेंगाबाद प्रखण्ड के मधवाडीह एवं चपुआडीह में मुखिया सिद्दीक अंसारी व मो. शमीम, धनवार प्रखंड के कैलाढाब में हाफ़िज़ जलाल व करगाली खुर्द में असग़र इमाम ,सरिया प्रखंड के चिरुआं पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रफीक अंसारी आदि के नेतृत्व में जुलुसे मुहम्मदी निकाला गया और धूमधाम के साथ ईद-मिलादुन्नबी मनाया गया।