डीसी के निर्देश पर मानगो नगर निगम में चला मतदाता जागरूकता अभियान, मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए

जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल और अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर मानगो नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार मानगो दीपाशाही, दाईगुटटू और गंगा विहार सोसायटी आदि क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को 25 मई को मतदान करने को लेकर जागरूक भी किया गया। साथ ही अभियान के दौरान विभिन्न तरह के जागरूकता शपथ, रैली के अलावा अन्य कार्यक्रम भी किए गए। ताकि लोगों में जागरूकता लाई जा सके। वहीं मलेरिया दिवस होने के कारण स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। जिसमें लोगों को मच्छरदानी का उपयोग, साफ सफाई, मच्छर से बचाव आदि के बारे में जानकारी भी दी गई। मौके पर सीएम, सीओ उर्मिला देवी, बीएलओ अंजलि कुमारी, स्वास्थ्य विभाग मानगो की टीम, एसएचजी समेत आस-पास के मोहल्ले वासी व सोसायटी के लोग भी मौजूद थे।

Related posts