क्षेत्र का विकास एवं क्षेत्र वासियों की सेवा करने के लिए लडुंगा चुनाव-शब्बीर
गिरिडीह:- जिला परिषद सदस्य गाण्डेय भाग- संख्या- 43 मो. शब्बीर अंसारी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी गाण्डेय उप-चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। विगत पंचायत चुनाव में रिकार्ड 11 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाले युवा जिला परिषद शब्बीर ने कहा कि अपने क्षेत्र का विकास एवं क्षेत्रीय लोगों की सेवा करने के उद्देश्य के साथ मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में फिसड्डी है। सभी नेताओं ने केवल यहां के भोले-भाले लोगों को बरगलाकर उनका वोट लिया है और काम निकल जाने के बाद फिर पीछे पलट कर उन्हें देखा तक नहीं।
कहा कि मैं बतौर जिला परिषद सदस्य जिस प्रकार अपने क्षेत्र के लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहा हूं वैसे ही मैं गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र एवं यहां की जनता के लिए कुछ करना चाहता हूं। कहा कि गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रत्याशी चाहती है। मेरे रुप में एक बेहतर विकल्प पाकर जनता खुश है। मुझे जनसमपर्क के दौरान लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है। कहा कि 2022 के पंचायत चुनाव के तरह ही गाण्डेय उप-चुनाव भी मेरे एवं समस्त क्षेत्र वासियों लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा।