मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में वोट देना सिखा

संजय सागर

बड़कागांव : लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव मुख्यालय एवं विभिन्न पंचायतो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया . इसका नेतृत्व अभियान कल्याण पदाधिकारी सह बीएलओ सुपरवाइजर भास्कर राज ने की . जिसमें मतदाताओं को एबीएम मशीन की जानकारी व वोट करने के लिए प्रेरित किया गया. तथा एबीएम मशीन की जानकारी दी गई. मतदाता विक्की कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य मतदाताओं मतदाताओं ने मशीन पर वोट देकर मतदान करने की विधि को समझा . भास्कर राज ने बताओ को समझाते हुए बताया कि जो चिन्ह में बटन दबा रहे हैं, उसी चिह्न पर वोट पड़ रहा है कि नहीं की जानकारी दी गई. आगे उन्होंने ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड के सभी 23 पंचायतो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी बीएलओ को भी घर-घर जाकर मतदाताओं को इवीएम मशीन की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. ताकि हर मतदाता को मशीन की जानकारी हो.

Related posts