टंडवा: टंडवा मंडल के गाड़ीलौंग में बूथ संख्या 375 , 376 में 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ अपने बूथ के मतदाताओं को पीएम मोदी जी के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। सभी ने एक स्वर में गाड़ीलौंग पंचायत से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संकल्प लिया गया,मौके पर विधायक प्रतिनिधि टंडवा शशि चौरसिया ने कहा कि आज पूरा देश मोदी जी के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहा है। भाजपा टंडवा मंडल प्रवक्ता महेंद्र यादव ने कहा कि चतरा से भी भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह भारी मतों से विजय होंगें ।इसके लिए एक एक कार्यकर्ता निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। मौके पर प्रताप चौरसिया, शंकर चौरसिया , सिकंदर यादव , संदीप चौरसिया , दीपू चौरसिया , बिरेंदर साव , सिकंदर साव , सुधीर चौरसिया समेत कई उपस्थित थे।
मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत गाडीलौंग में कार्यक्रम
