मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में बूथों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर : आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग गंभीरता से हर बिंदुओं पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के. रवि कुमार द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में सोनारी अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बूथों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड सुबोध कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में सोनारी में नागरिक संघ स्थित मतदान केन्द्र संख्या 25 एवं 38, सिद्धी क्लब मतदान केन्द्र संख्या 37 और लहरी समाज विकास भवन स्थित मतदान केन्द्र संख्या 41 एवं 42 में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र में जरूरी सुविधा बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में लोगों के घर घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की चुनावी भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए समेकित प्रयास और जन जागरुकता जरूरी है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। जिले के वरीय पदाधिकारियों को बूथ वेरिफिकेशन एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच के लिए टास्क भी सौंपा गया है।

Related posts