किरीबुरू में सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सामान छोड़ भागे नक्सली

जमशेदपुर : सारंडा में भाकपा माओवादी नक्सलियों की घेराबंदी में लगी सीआरपीएफ 209 बटालियन के साथ साथ पुलिस को गुरुवार बड़ी सफलता हाथ लगते-लगते बची। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 दिसम्बर से पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा छोटानागपुर व जराईकेला थाना क्षेत्र के रास्ते नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस दौरान पुलिस को ऐसी जानकारी प्राप्त हुई कि नक्सलियों का एक दस्ता सारंडा में सक्रिय है और जो कहीं जाने की तैयारी में है। जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने दोनों थाना क्षेत्रों से नक्सलियों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच सर्च अभियान के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ व पुलिस टीम के साथ देर शाम नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई। जिसके बाद नक्सली जान बचाकर वहां से भाग निकले। हालांकि सारंडा स्थित छोटानागपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव क्षेत्र में कहीं भी मुठभेड़ आदि की खबर नहीं मिली है। वहीं कुछ दिनों पहले नक्सलियों की गतिविधियां अवश्य वर्षों बाद देखी गई थी। मगर नक्सली जंगलों में तीन-चार दिन रहने के बाद वापस चले गए थे। सूत्रों से पता चला है कि माओवादी मिसिर बेसरा का दस्ता क्षेत्र में रुका हुआ था। फिलहाल सीआरपीएफ और पुलिस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रही है।

Related posts