संवाददाता
लातेहार: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त ईवीएम विविपैट के कमिशनिंग हेतु स्थल चयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज, लातेहार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर कमिशनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए तकनीकी पदाधिकारियों, मास्टर ट्रेनर, सहायकों तथा निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि ईवीएम कमिशनिंग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है। मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार परवेज आलम , जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।