गोलमुरी एनटीटीएफ में एएसजी आइ हॉस्पिटल के सहयोग से लगा नेत्र प्रशिक्षण शिविर

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान में शुक्रवार वृहत स्तर पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शहर के प्रमुख अस्पताल एएसजी आइ हॉस्पिटल के सह्ययोग से किया गया।

जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के आंखों की जांच की गई। मौके पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय के साथ साथ सभी शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी भी मौजूद रहे। आज कल ज्यादा तर पाया गया कि वर्तमान तरुणों में आइ ड्राइनेस की शिकायत है। जिससे भारत में मोतियाबिंद मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण जागरूकता के अलावा समय-समय पर नेत्र जांच अति आवश्यक है।

अंत में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को अति आवश्यक बताते हुए प्राचार्य प्रीता जॉन ने सहयोग के लिए एएसजी हॉस्पिटल को एनटीटीएफ परिवार की तरफ से आभार भी व्यक्त किया। मौके पर दीपक सरकार, वरुण कुमार, प्रीति, मंजर, पंकज कुमार गुप्ता, लक्ष्मण, राजीव रंजन, हरीश, हरेश, मंजुला, अनिल समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts