जमशेदपुर : शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में चल रहे तीन दिवसीय लाइफ-स्टाइल पहचान मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) के दूसरे दिन शुक्रवार को भी भारी भीड़ रही। जिसका समापन शनिवार को होगा। वहीं मेला सुबह 10 से रात्रि 08.30 बजे तक खुला रहेगा। जिसमें कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार, पेंटिंग आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिल रहे हैं। इस मेले में जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों से भी महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आई हुई हैं। वहीं बीते गुरूवार समाजसेविका सुमन नागेलिया द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया गया था। इसे सफल बनाने में संस्थापक अध्यक्ष कविता धूत, अध्यक्ष बीना देबूका, सचिव मोनिका बाकरेवाल, कोषाध्यक्ष पूजा मोदी, नीमा मोदी, किरण अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सुजीता अग्रवाल, संगीता गुप्ता, सीमा अग्रवाल, रिया अग्रवाल, अंजू मोदी, संगीता गुप्ता, सोनिया मोदी, किरण अग्रवाल, शिल्पी मूनका, सोनल केजरीवाल, कृतिका गोयल, पायल संथालिया, चंदानी अग्रवाल, नूपुर कांवटिया समेत संस्था की सभी महिलाएं लगी हुई हैं।
Related posts
-
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा... -
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो...