भाड़ा वृध्दि की मांग को लेकर हाइवा मालिकों का धरना शुरू

टंडवा: एनटीपीसी के चट्टी बारियातू के कोल ट्रांसपोर्टरो के खिलाफ हाइवा मालिकों ने मोर्चा खोल दिया है। 40 से 50 रु टन भाड़ा वृध्दि और समय से भुगतान की मांग को लेकर हाइवा एसोसिएशन ने ब्लाक परिसर के आगे टंडवा पिपरवार रोड में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ कर दिया है। संघ के सरोज नायक ने बताया कि कोल ट्रांसपोर्टर रित्विक और प्रगति कंपनी कटकमसांडी,बचरा और एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयला डिस्पैच कर रही है। हाइवा एसोसिएशन धरना के माध्यम से 50 रु टन भाड़ा बढ़ोतरी की मांग कर रही है।यह धरना अनिश्चितकालीन तक चलेगा। इस धरना में अध्यक्ष मुकेश कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र, नेपाल,संजय, गणेश समेत अन्य हाइवा मालिक शामिल थे।

Related posts