टेस्टिंग के लिए कोलकाता भेजा गया आम, खरा पाये जाने पर होगा निर्यात
जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल के निर्देशन एवं डीडीसी अनिकेत सचान के सार्थक प्रयास से बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं ऑल सीजन्स फार्म फ्रेश द्वारा पटमदा प्रखंड अंतर्गत दीघी पंचायत लोवाडीह निवासी अशोक महतो के 2 एकड़ में फैले आम के बगीचे की फसल की खरीद की गई। जिसके लिए कुल 18400 रुपए राशि लाभुक किसान के खाते में डीडीसी एवम एडीसी की उपस्थिति में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। उक्त बागान में उत्पादित आम को एक्सपोर्ट की संभावना के तहत सैंपल टेस्टिंग के लिए कोलकाता भी भेजा गया है। जिसके बाद यदि मानकों पर खरा पाया गया तो इस आम को अन्य देशों में निर्यात भी किया जाएगा। मनरेगा के तहत चल रही बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से यह सफलता न केवल आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रयास को मॉडल के रूप में अपनाकर अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार की योजना बनाई जा रही है।