घाटशिला में निर्माण कार्य रोकने पर जमीन मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

 दंपति पर सीएनटी लैंड का गलत एग्रीमेंट कराने का आरोप लगाते हुए की कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर : मानगो डिमना निवासी दलजीत सिंह ने शहर की रहने वाली वंदना देवी और उनके पति जितेंद्र सिंह के खिलाफ जबरन निर्माण कार्य रोकने को लेकर घाटशिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 2022 में बड़ाखुर्शी मौजा में जमीन खरीदी थी। जिसका प्लॉट नंबर 1123 है। वहीं जमीन खरीदने के बाद से ही वंदना देवी और उनके पति जितेंद्र सिंह जमीन छोड़ देने के लिए बार बार धमकाते आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वंदना देवी और जितेंद्र सिंह उन्हें अपनी जमीन पर काम न करने के लिए दबाव भी बनाते रहते हैं। वे जब भी अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराते हैं, उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि वे दोनों उक्त जमीन को सरकारी बता रहे हैं और जो पूरी तरह झूठ है। उन्होंने किसी भी सरकारी अथवा वन भूमि पर कब्जा करने से इनकार करते हुए कहा कि वंदना देवी ने सीएनटी प्लॉट संख्या 1121 का गलत तरीके से एग्रीमेंट कराया है। ऐसा करना सीएनटी एक्ट का उल्लंघन के साथ साथ अवैधानिक भी है। उन्होंने मामले में संज्ञान लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग भी की है।

Related posts