बड़कागांव : चेपाकला निवासी प्रकाश ठाकुर की हत्या के मामले को लेकर डाड़ी कला थाना में प्रकाश ठाकुर की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 289/ 24 दर्ज किया गया है. जिसमें 06 नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया है. 29 नवंबर की 11:00 रात अज्ञात अपराधियों ने प्रकाश ठाकुर के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी .उसके माथे में तीन गोलियां लगी थी.
मामले को लेकर डाड़ी पुलिस कई बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है.
आगे बताया कि पूर्व व नए गतिविधियों में प्रकाश ठाकुर से संबंधित कार्यों को भी खंगाला जाएगा. ताकि अपराधी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. वहीं दूसरे दिन मृतक प्रकाश ठाकुर के चेपाकला गांव में शोक व्याप्त था, हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था. भय का माहौल देखा जा रहा है. वृद्ध माता-पिता व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.