बड़कागांव : बड़कागांव अंचल क्षेत्र के ग्राम पंडरिया में नारायण महतो के मचान में आग लगने से पुआल एवं आवश्यक सामग्रियां जलकर राख हो गया. यह घटना गुरुवार के 11:00 रात की हैं. गांव वालों के मदद से आग बुझाया गया .नारायण महतो ने बताया कि एक महीना पहले भी किसी ने मचान में आग जलाने का प्रयास किया था .लेकिन उस समय पंडरिया गांव में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध था ,इस लिए हम लोगों ने पानी से आग बुझाया था . गांव में इन दिनों पानी की किल्लत है. इसलिए मचान में रखे पुआल को नहीं बचा पाए. हालांकि अगल-बगल गांव के लोगों ने ही अपने-अपने घरों से पानी पानी लाकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद अग्निशमन के लिए 112 नंबर ,त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड ,एनटीपीसी में सूचना दिया .लेकिन किसी ने अग्नि शमन वाहन नहीं भेजा. मचान के अंदर रखे हुए आवश्यक सामग्री भी जलकर राख हो गया. गांव वालों की मदद से जानवरों को बचा पाया. इस सूचना बड़कागांव थाने को दिए जाने पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने अंचल से मुआवजा की मांग की है.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...