कपड़ा दुकान में लगी आग दो सगे भाई सहित मां जलकर घायल, एक भाई की स्थिति गंभीर, रांची रेफर

उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट

 

मेदिनीनगर: पांडू थाना क्षेत्र के बाजार में बीती रात कुंदन केसरी के कपड़ा दुकान में अचानक आग लग गई।इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा आग लगने की जानकारी कपड़ा दुकान के मालिक कुंदन केसरी को दी गई।जानकारी मिलते ही कुंदन केसरी उनके भाई अंकुर केसरी और मां प्रभा देवी दुकान पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान में लगे आग को बुझाने लगे।जिसमे मां बेटे तीनो लोग आग से जल कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए पांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी चिकित्सकों ने तीनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने कुंदन केसरी की गंभीर स्थिति को देखते हुवे उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।वही घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, विभाकर पांडे शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंच कर अपने देखरेख में कुंदन को इलाज के लिए रांची रिम्स इलाज के लिए भेजा।वही इस घटना में जान माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है।वही इस घटना की जानकारी मिलने पर पांडू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts