आर के आईटीआई कॉलेज में आग लगने से आवश्यक कागजात जलकर राख

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव के आर के आई टीआई कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई अपडेट करने वाले ऑफिशियल कागज जलकर राख हो गई. इस संबंध में कॉलेज के प्रबंधक राकेश कुमार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. कॉलेज प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से ब्लॉक मोड में बिजली डिस्टर्ब थी. जब 1 जून को बिजली मिस्त्रीयो, जे ई एव एस डी ओ को कंप्लेन करने के बाद भी नही सुधारा गया . इस कारण आर. के प्राइवेट आई टी.आई कॉलेजमें अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कॉलेज बंद रहने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई थी. जब कॉलेज के भवन से धुवां उड़ने लगी तो, कॉलेज के बगल वालों ने मोबाइल फोन से इसकी जानकारी दिया. अग्निशामक एवं पानी से आग पर काबू पाया गया. आग लगी घटना से अनगिनत फाइल, रजिस्टर, कॉपियां और ब्रॉडबैंड पीएनटी एवं अन्य सामान जलकर राख हो चुकी थी . जिसमें 2016 से लेकर 2024 तक के  कागजात और फाइले थी.

Related posts