सुंदरनगर थाने के बाहर खड़े जब्त वाहनों में लगी आग 

 

जमशेदपुर : रविवार की दोपहर सुंदरनगर थाना के बाहर रखे जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर यूआईएसएल, सीआरपीएफ और झारखंड अग्निश्मन विभाग का दमकल मौके पर पहुंचा। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। मगर तब तक चार से पांच वाहन जल चुके थे। मामले में थाने के पुलिसकर्मी ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे वाहनों से धुंआ निकलता दिखाई पड़ा। जिसके बाद आग की लपटें निकलने लगी। बताया जा रहा है कि वाहनों के पास कचड़े में आग लगाया जाता है और उसी से संपर्क में आकर वाहनों में भी आग लग गई।

Related posts

Leave a Comment