जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह ए-ब्लॉक रोड नंबर 7 मकान संख्या 69 के एक तल्ले में मंगलवार की संध्या लगभग 6:30 बजे गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद मकान मालिक मो. जलाउद्दीन ने इसकी सूचना टाटा स्टील और झारखंड अग्निशामक विभाग के साथ साथ संबंधित थाने को भी दी। सूचना पाकर टाटा स्टील टाउन सिक्योरिटी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम 15 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद 20 मिनट के अंदर ही आग पर काबू भी पा लिया। जबकि घटना के आधे घंटे बाद झारखंड अग्निशामक विभाग की दमकल और पुलिस पहुंची। मगर तब तक आग बुझ चुका था। इस संबंध में मो. जलाउद्दीन ने बताया कि घर की महिलाएं गैस पर खाना पका रही थी। इसी बीच सिलेंडर से गैस रिसाव होने से आग लग गई और जो पूरे घर में फैल गई। इस आगजनी में पलंग और अलमारी समेत अन्य सामान जल गया है। मगर परिवार के सभी सदस्य ठीक है।