जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड क्वार्टर नंबर 53-55 में मंगलवार की रात्रि लगभग 10:10 बजे अपराधियों ने टाटा स्टील कर्मी बुद्धेश्वर मुखी पर पीछे से दो गोलियां चलाई। जो उनके पीठ पर लगी। इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी भी घर से निकली। जिसके बाद बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पति को घायल अवस्था में देखकर पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय सुमन भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल की भाभी से मामले की जानकारी भी ली। साथ ही जांच के क्रम में पुलिस ने मौके से एक पिलेट भी बरामद किया। मामले में बताया जा रहा है कि घायल बुद्धेश्वर मुखी बी शिफ्ट की ड्यूटी पर टाटा स्टील गए थे। जहां से रात्रि 10 बजे छुट्टी होने पर वे घर के लिए निकले। जिसके बाद वे 10:10 बजे घर पहुंचे। अभी उन्होंने गेट खोलकर अपनी बाइक अंदर ही की थी तभी पीछे से उनपर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें से दो गोली उनके पीठ पर जा लगी। संभवतः अपराधियों ने उनका पीछा कर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कदमा में टाटा स्टील कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज, मिस फायर बुलेट बरामद
