हजारीबाग: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में तीन अपराधियों ने आभूषण लूट लिए। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे। दुकान में मौजूद दुकानदार और स्टॉफ को डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की गई। वहीं बताया जा रहा है कि अपराधी जो आभूषण लूटकर ले गए हैं, वह सभी नकली हैं। आभूषणों की दुकानें आमतौर पर आर्टिफिशियल आभूषणों से सजी होती हैं। अपराधी यही आभूषण साथ ले गए हैं।
बताया जाता है कि शनिवार रात दुकान बंद करने से ठीक पहले तीनों अपराधी हथियार से लैस होकर वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश अपराधी घुसते दिख रहे हैं।
एसपी ने बताया कि दो गोलियां चली हैं। लूटे गए सभी आभूषण नकली थे। अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। सभी अपराधी नकाबपोश थे। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।