देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव रामजनम नगर छठ घाट के पास से शनिवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी आरोपी बंटी गुहा को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी टू निरंजन तिवारी और थाना प्रभारी संजय सुमन भी उपस्थित रहे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि शहर के व्यापारियों से होटवार जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जिससे फोन कर वह रंगदारी मांगता था। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 19 दिसंबर को कदमा बाजार मेन रोड स्थित जलाराम ज्वेलर्स के मालिक से आरोपी ने फोनकर 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत थाने में जाकर की। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार कदमा रामजनम नगर के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया। साथ ही पूछताछ में बंटी ने बताया कि वह जेल में बंद सोनू सिंह के नाम से कारोबारियों से फोन पर रंगदारी की मांग करता था। कई कारोबारियों ने उसे रंगदारी भी दी है। जबकि सूत्रों ने पता चला है कि आरोपी बंटी गुहा द्वारा कदमा उलियान मोड़ स्थित जमशेदपुर फर्नीचर और विष्णु ज्वेलर्स से भी रंगदारी मांगी गई थी। जिसमें से विष्णु ज्वेलर्स ने उसे 1000 रुपए दिया था। गिरफ्तार आरोपी पर टेल्को में दो, जुगसलाई सिदगोड़ा व सीतारामडेरा में एक-एक और कदमा थाने में दो आपराधिक मामले भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में एसआई उपेंद्र नारायण सिंह, अंकु कुमार, अजित कुमार, हवलदार अरुण महतो, आरक्षी 514 कार्तिक उरांव, 109 जावेद खान, गृहरक्षक चालक 3955 दीपक कुमार सिंह और दीपक कुमार भट्ट शामिल थे।