जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स में स्लैग गेट के पास एक आइलैंड गार्डन का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इस दौरान टाटा स्टील वीपी शेयर्ड सर्विसेज प्रोबाल घोष और वीपी सेफ्टी हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी राजीव मंगल ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों समेत अन्य की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया। वहीं स्लैग गेट के पास का क्षेत्र यातायात संचालन के लिए बहुत असुरक्षित हो गया है। साथ ही भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं हमेशा बनी रहती है। इसी तरह इंडस्ट्रियल बाय प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (आईबीएमडी) से संबंधित वाहन भी नियमित रूप से स्लैग डंपिंग पिट से राम मंदिर यार्ड और स्लैग ग्रेनुलेशन प्लांट से एचएसएम (हॉट स्ट्रिप मिल) गेट तक चलते हैं। जिसके तहत खतरों को कम करने की दिशा में यातायात की सुरक्षित आवाजाही के लिए पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट सड़क के साथ एक गोलचक्कर विकसित किया गया है। चौराहे को विभिन्न पौधों की प्रजातियों के साथ 250 वर्ग मीटर के एक आइलैंड गार्डन के रूप में भी विकसित किया गया है। यह कार्य स्पेयर्स एंड सर्विसेज डिवीजन के तहत इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा निष्पादित किया गया था। मौके पर वीके त्रिपाठी चीफ स्पेयर्स एंड सर्विसेज, दीपांकर दासगुप्ता एग्जीक्यूटिव इंचार्ज आईबीएमडी, अमित रंजन चक्रवर्ती चीफ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, अखिलेश कुमार मिश्रा चीफ ऑपरेशन्स आईबीएमडी जमशेदपुर एंड न्यू इनिशिएटिव्स, टीडब्ल्यूयू के वाईस प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह और जेनरल सेक्रेटरी सतीश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...