जमशेदपुर : जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार की संध्या कदमा थाना क्षेत्र में अधिकारियों और जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान कदमा रंकिनी मंदिर से फ्लैग मार्च शुरू हुआ। जो कदमा बाजार, उलियान मोड़ होते हुए चौक तक पहुंचा। जिसके बाद इसकी समाप्ति कर दी गई। इसका उद्देश्य आम जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना था। ताकि जनता छोटी सी छोटी सूचना भी बेझिझक होकर पुलिस को उपलब्ध करा सके और जिसपर कारवाई कर पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में सफल हो। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और थाना प्रभारी आलोक दुबे, सभी एसआई, एएसआई समेत जवान भी मौजूद थे।