चारो तरफ गुल और गुलाब है, जमशेदपुर में आई बहार है” थीम पर 34 वें वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

 

29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रेमी लें सकेंगे अपने पसंदीदा फूलों का आनंद

जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर द्वारा आयोजित 34 वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी और 41 वीं अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन सह गुलाब प्रदर्शनी का रविवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी और हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन द्वारा संयुक्त रूप से फीता खोलकर इसका शुभारंभ किया गया। मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील कलिंगा नगर उत्तम सिंह, टाटा स्टील वीपी डीबी सुंदररमम, हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर की अध्यक्ष सुमिता नुपुर, जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन से राजेश राजन, टाटा स्टील से पूर्व वीपी निरुप मोहंती, जुस्को एचआर मैनेजर सुकन्या दास समेत अन्य भी उपस्थित रहे। बताते चलें कि 12 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद दो महत्वपूर्ण पुष्प उत्सव का आयोजन इस वर्ष किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक गोपाल मैदान एवं तुलसी भवन में होगा और जो फूलों के प्रति प्रेम करने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। शहरवासी सुबह 8 से रात्रि 9 बजे तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं। यह आयोजन न केवल बागवानी के सौंदर्य और विज्ञान का उत्सव है। बल्कि यह पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जमशेदपुर के फ्लोरीकल्चर की समृद्ध परंपरा को भी बढ़ावा देता है।

Related posts

Leave a Comment