बड़कागांव: प्रखंड के बादम गांव स्थित बीएमसी फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को स्व अहसन खान मेमोरियल नॉक आउट फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य राजा खान, मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास, अध्यक्ष जुबेर खान, सचिव मोदस्सर खान, उपाध्यक्ष नसीब खान, सैफुल्लाह, शाहिद अहमद, मिस्बाहुल इस्लाम मुख्य रूप से उपस्थित थे. टूर्नामेंट का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को कीक कर किया गया. उद्घाटन का पहला मैच लॉकडॉन एफसी बनाम कटकमसांडी के बीच खेला गया. दोनो टीमों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया. लॉकडाउन की टीम पहले हाफ में ही एक गोल से बढ़त बनाया. दूसरे हाफ में लॉकडाउन की टीम ने एक और गोल कर अपने बढ़त को 2-0 जो अंत तक कायम रहा. टूर्नामेंट में 16 टीमें ही भाग लेगी।
खेल में निर्णायक की भूमिका पिंटू खान, नौशाद अहमद और दिलदार अंसारी ने निभाया. कॉमेंटेटर की भूमिका मंजर खान ने निभाया. टूर्नामेंट के विजेता टीम को तीस हजार रुपए और ट्राफी, एवं उपविजेता टीम को बीस हजार रुपए और ट्राफी दे कर सम्मानित किया जाएगा.
टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक शुभारंभ करवाने में शाहबाज आलम, सिहान जफर, आमिर अकबर, आरिज अंसारी, नसरूल हक, अकमल, राजू, फैजल, ताहा, अनफाल, नीरज कुमार, शोएब अकरम, प्रभात कुमार, आदिल, अफजल, सब्बू, समीर, यासिर, रफसान, सबा, निशात अनवर, अदनान सहित बीएमसी क्लब के अन्य सदस्यों का सराहनीय भूमिका रही.