सुनील प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब पर आंगों ने जमाया कब्जा

संजय सागर

बड़कागांव: शहीद सुनील प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन शिबाडीह खेल मैदान में आयोजन किया गया. जिसमें फाइनल मैच शुक्रवार को आंगो बनाम, चौराटॉगरी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. जिसमें आंगों ने 2-0 से चौरा डोंगरी को पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.
इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर व ग्रमीणों से मुलाकात कर किक मारकर फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया. पुरस्कार वितरण में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रमीणों क्षेत्रों की खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे निखार लाने की जरूरत है. युवा पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान दें. ताकि आगे चलकर आप अपने प्रखंड जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकें.
फाइनल मैच में कार्तिक प्रसाद ने शेरों शायरी के साथ कमेंट्री करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन दिया.
विजेता टीम लॉकडाउन को शील्ड के साथ 21 हजार रु. नकद राशि एंव उपविजेता चौराटोंगरी को शील्ड व रु.15000 हजार राशि देकर सम्मानित किया गया. वही पलेंटि सूट में तृतीय स्थान पलांडू को 7000 रु, चतुर्थ विजेता गाली टीम को 2500 सौ रुपये देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद विशिष्ट अतिथि, कांग्रेस प्रदेश इंटक सचिव अंकित राज उर्फ सुमित, जीप सदस्य सुनीता कुमारी, उपप्रमुख बचनदेव कुमार, पूर्व जीप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, प्रसासनिक जिला सांसद प्रतिनिधि पूर्व डीएसपी मुटुकधारी महतो, कर्णपुरा केंद्रीय कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष सोहन लाल मेहता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे, मुखिया सुलेखा कुमारी, जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कौलेश्वर गंझू, पंसस उपेन्द्र प्रसाद, पूर्व पंसस बासमती कुमारी, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, रेखा कुमारी, गिन्नी वर्मा, श्री कांत निराला, ग्राम अध्यक्ष अजय नारायण प्रसाद, सचिव अजित प्रसाद, राम लखन महतो, पूर्व मुखिया भीखन महतो, मुखिया बासुदेव यादव, बेचन साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, बिंदेश्वरी उर्फ बिंदु दांगी, पंसस प्रभु राम, आनन्द कुमार, गुरुदयाल प्रसाद जिज्ञासु, सुरेश मेहता, पवन कुमार, दशरथ महतो, पूर्व वार्ड पार्षद सुखदेव प्रसाद, पंचम प्रसाद, विक्की कुमार, के अलावा रेफरी धीरेरंजन प्रसाद व समस्त शिवाडीह के ग्रमीणों सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Related posts