जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम समेत ग्रामीणों ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर 5 हाथियों की मौत के जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनके द्वारा शिकायत पत्र में लिखा गया है कि विगत एक माह से हाथियों का झुंड मुसाबनी वन क्षेत्र में विचरण कर रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी। साथ ही हाथियों को उनके परंपरागत रुट में भेजने की मांग भी की गई थी। मगर वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को नजरंदाज किया। वहीं मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत एचसीएल व आईसीसी के अधिकारियों ने भी इस ओर आवश्यक कदम नहीं उठाया। जबकि एचसीएल प्लांट के लिए बिजली वन क्षेत्र में पोल गाढ़कर लिया गया है। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पोल की कम ऊंचाई को भी नहीं देखा। जिसके कारण हाथियों का झुंड इसकी चपेट में आ गया। जिससे तीन बच्चे समेत पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। शिकायत पत्र को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...