पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने सिजुआ महाप्रबंधन से जोगता ग्रामीणों को तत्काल बिजली पानी सुविधा बहाल करने की मांग की 

कतरास:  दिनांक 04/01/2024 को जोगता में ग्रामीणों की पानी, बिजली की व्यवस्था की अविलंब बहाली की मांग तथा घनी आबादी के बीच डंपिंग कार्य की ग्रामीणों के शिकायत के संदर्भ में पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो जी पहुंचे ग्रामीणों के बीच, ग्रामीणों की बातो को देखते हुए उन्होंने तत्काल सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक को दूरभाष पर ग्रामीणों की उपस्थिति में बात कर तत्काल पानी, बिजली की सुविधा बहाल करने की मांग की. जिसपर तत्काल महाप्रबंधक अनूप रॉय ने बिजली पानी की सुविधा ग्रामवासियों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वही ग्रामीणों ने घनी आबादी के बीच दबंगों को आगे कर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे जबरन डंपिंग कार्य के विरोध में कारवाई की मांग की जिसपर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने महाप्रबंधक, सिजुआ क्षेत्र से बात कर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर संबंधित विषय पर ग्रामीणों को अपनी बात महाप्रबंधक के समक्ष रखने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि वो ग्रामीणों के साथ हैं. मौके पर कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह, तस्लीम मलिक, छोटू रवानी, नूर हसन, कृष्णा राम, हलीम अंसारी, शंभू तूरी, प्रताप चौहान, लालबहादुर पासवान, गुड्डू अंसारी, शोभा देवी, शोएब अंसारी, छोटू चौहान, पप्पू तूरी, नीलम देवी, संजय कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts