जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 33 कांदरबेड़ा के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार आदित्यपुर के रहने वाले चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में आदित्यपुर कॉलोनी बाबा आश्रम निवासी अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल, रोड नंबर 22 निवासी सूरज आर्यन, रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा और रोड नंबर 21 निवासी नवनीत कुमार शर्मा शामिल है। सभी मृतक 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सभी परिवार के बीच कोहराम मच गया है। मामले में बताया जा रहा है कि हुंडई वरना कार पर सवार चारों युवक कांदरबेड़ा के पास से जमशेदपुर आने के लिए मूड रहे थे। इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण चालक का नियंत्रण खो गया और कार सीधे जाकर खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। जिसके बाद गैस कटर की मदद से काटकर सभी युवकों के शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने कार और ट्रक को जप्त कर लिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...