बोकारो : बोकारो चास स्थित कला सांस्कृतिक भवन चास में दिव्यांगजनो को सशक्तिकरण के उद्देश्य से भारत सरकार के एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर माननीय विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, विनोद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका सिंह सभी सीडीपीओ सहित अन्य उपस्थित थे। इस तरह के शिविर देश भर में कुल 74 स्थानों पर शिविर आयोजित की गई है, उसमें बोकारो भी एक स्थान रखता है। पूर्व में जिले में कुल 571 लाभार्थियों को चयन किया गया, जिसमें आज रविवार को चास प्रखंड में कुल 306 लाभार्थियों को सहायक उपकरण दिया गया।
माननीय सांसद धनबाद पीएन सिंह ने कार्यक्रम आयोजन करने पर एडिप के प्रतिनिधि एवं समाज कल्याण विभाग की प्रशंसा की। शिविर में जिले में चिन्हित दिव्यांगजनों लाभार्थियों को वितरण की, जिसमें कुल सहायक उपकरणों में मोटरराइस, ट्राईसाइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्किट, ब्रेलकिट, रोलेटर, बीटीई, सी पी चेयर, सुगम्य केन, ब्रेलकेन, एडीएल किट, कृत्रिम अंग एवं कैलिप्सर वितरण किया गया।