आयुष चिकित्सा ने 75 रोगियों का निशुल्क जांच एवं दवाइयां का किया वितरण

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ,( डॉ विपिन चंद्र गुप्ता) पाकुड़ के निर्देश अनुसार गुरुवार को आयुष ग्राम रहसपुर में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में 75 रोगियों का निशुल्क जांच एवं दवाइयां का वितरण किया। इस मेला में विभिन्न बीमारियां जैसे सर्दी खांसी, बुखार, जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द, गैस से संबंधित, मासिक, त्वचा रोग, थायराइड,शुगर, ब्लड प्रेशर, एनीमिया आदि का जांच करके मुफ्त दवा दी गई साथी ही योग प्रशिक्षक प्रसनजीत राजवंशी ने रहसपुर चौक में लोगों को योगाभ्यास कराके योग बुक का वितरण किया गया।

प्रभारी चिकित्सक डॉ आबू तालिब शेख ने बताया कि स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा परिवार कल्याण विभाग आयुष निदेशालय झारखंड सरकार ने प्रत्येक आयुष ग्राम में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न सुविधाएं जैसे मेडिकल कैंप , आयुष मेला, मुफ्त दवा का वितरण, मुफ्त जांच , मुफ्त इलाज, औषधि पौधों का वितरण के साथ-साथ उसके फायदे के बारे में बताना,पोषण, योगाभ्यास , टेली मेडिसिन, एनसीडी के लिए स्क्रीनिंग , आभा कार्ड का निर्माण तथा ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का आदेश दिया गया। इस आयुष स्वास्थ्य मेला में रहसपुर मुखिया गीता कुमारी माल, वार्ड सदस्य समीरूद्दीन और अंसारुल शेख, पैरामेडिकल कर्मी गणपत सिंह  और सहिया लोग उपस्थित थे।

Related posts