बोकारो के बिरसा चौक समीप चल रहा लाखों का जुआ, पुलिस की नही होती है कारवाई

बड़े पैमाने पर होता है जुए का धंधा, असमाजिक तत्वों का लगा रहता है जमावड़ा

बोकारो: बोकारो जिले के नया मोड़ अर्थात बिरसा चौक बोकारो जिले का मुख्य और प्रसिद्ध चौक कहा जाता है एक तरफ नया मोड़ चाय प्रेमियों के लिए प्रमुख जगह है और वहीं दूसरी जगह बस स्टैंड जहां एक जिले से दुसरे जिले में आने और जाने का प्रमुख जगह है जिसके कारण गहमा- गहमी और हर समय यात्रियों और राहगीरों की भीड़ देखी जाती है। वही चौक के समीप ही ट्रैफिक डीएसपी का कार्यालय है जहां हर समय ट्रेफिक जवानों द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल की जाती है लेकिन वही दुसरी तरफ महज कुछ ही चार कदम दुरी पर जुए का खुलम खुला धंधा खुलेआम चल रहा है। जिसके कारण सड़क किनारे मोटरसाइकिलों की लंबी लाइन लगी हुई रहती है और असामाजिक तत्वों का झोपड़ी के अंदर जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आये दिन हो-हंगामा और मारपीट की घटना घटती रहती है। कुछ दिनों पूर्व भी ऐसी घटना घटित हुई थी जिसमें एक युवक को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था। यहां दो तरह का जुआ का संचालन किया जाता है एक बैठक ताश के पत्ते के साथ बैठी हुई रहती है और वहीं दूसरी बैठक नंबर अंक पर अपना भाग आजमाती है खेलने वाले लोगो का गांजा,दारू मुर्गा ,शराब चलते रहता है और ताश के पतो पर या नंबरो पर पैसा लगाते अपना भाग्य अजमाते रहते है। वही खिदमत के लिए एक व्यक्ति जुआ खेलने आए लोगों की सेवा के लिए पान गुटका गांजा, दारु,मुर्गा ,सिगरेट लाने के लिए हाजिर रहता है जिससे यहां खेलने आए लोगों को हर तरह की सहुलियत और सेवा मिल सके। सहुलियत और सेवा भी ऐसा वैसा नही चाहे जिला प्रशासन का हो या फिर प्रभावित करने वाले लोगो का हो, हर तरह की सुविधा संचालक द्वारा मुहैया कराई जाती है। इसलिए जुआ संचालक की इतनी दबंगई होती है की वहां पुलिस प्रशासन का आना या प्रभावित करने का सवाल या डर ही नहीं होता है। जिससे जुआ बंद हो जाए या फिर खेलने वाले लोगो को किसी भी तरह की परेशानी हो जाए सब टेंशन फ्रि होता है बस पैसे डबल करने का जुनून सवार होना चाहिए बाकी सभी सुविधा हाजिर है सुबह के 10 बजे से यहां सैकडो लोगो का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और रात के करीब 10 बजे तक यह मैखाना चलते रहता है। माना जाता है की रोज के इस धंधे में बडे पैमाने पर लाखों रुपए का जुआ का खेल रोज होता है। कहां जाए तो जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी अपनी नजरे इस तरह की फेरी हुई है जैसे मानो यहा कुछ होता ही न हो। वही जिला प्रशासन का सह प्राप्त जुआ संचालक का रुतबा भी ऐसा की जैसे बीएसएल से एनओसी लेकर झोपड़ी के अंदर खुलेआम प्रशासन से लाइसेंस लेकर जुआ चलाने का लाइसेंस लेकर रखा हो लोगो के अनुसार हो भी क्यों ना हो क्योंकी खुलेआम यह अड्डा चल रहा है और मोटरसाईकिलों की लंबी लाइन सड़क किनारे लगी रहती है। जिस तरिके से बीएसएल की जमीन पर अवैध बने झोपड़ी में और ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय समीप ही धंधेबाज जुए का धंधा खुलेआम बेखौफ जिले में कर रहे है तो कही ना कही जिला प्रशासन पर भी ऊंगली उठना लाजमी है। बता दें की दो पार्टनर द्वारा वहा जुआ का संचालन किया जाता है एक पार्टनर पहले सेक्टर 12 मोंड स्थित चिकन दुकान के पीछे जुआ चलाया करता था लेकिन प्रशासन द्वारा बंद किये जाने या ग्राहक कम होने के कारण नया मोंड टिकट काउंटर के पीछे खोला गया जिसमें दो पार्टनर की सहभागिता बनी की वहाॅ ग्राहक की संख्या अधिक होगी और लाखो की कमाई होगी। नया मोंड में हर समय गहमा गहमी रहने और हर समय आने और जाने वाले लोगो की संख्या बनी रहती है राजकीय व अंतर्राज्यीय बस अड्डा होने के कारण यहाँ बाहर से आने व जाने वालों लोगो का भी काफी संख्या जुटती रहती है। भीड भाड वाली जगह होने के कारण जुआ अड्डे पर करीब प्रतिदिन लाखों का जुआ बडे पैमाने पर होता है। जिससे आए दिन वहाॅ मारपीट की घटना घटती रहती है। जिस कारण वहां आसपास के होटल सहित दुकानदार एवं आमजन हमेशा परेशान रहते है और हर समय अप्रिय घटना की आशंका का डर लोगो का बना रहता है जिससे उनका रोजी-रोजगार कब बंद हो जाए और कब उनके परिवार और बच्चों को दो जुन की रोटी के लिए तरसना पडे।
बोकारो के सिटी डी एस पी आलोक रंजन ने कहा की अपराध और अपराधी किसी भी हालत में बख्शे नही जाएगे ,किसी भी तरह की गलत धंधे चल रहे है तो उस पर कानून संगत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे शहर मे शांति व्यवस्था बनी रहे।

Related posts