बड़कागांव में एनटीपीसी द्वारा तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल का आयोजन

 

बड़कागांव : कोयला खनन परियोजना द्वारा बड़कागांव के सीकरी में एनटीपीसी कार्यालय में तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ. खेल 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चला.

इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेलों में भाग लिया.तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कोल माइनिंग डिवीज़न की प्रमुख परियोजनाओं, जैसे पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू, केरेडारी बादाम, तलई पल्ली, दुहंगा नॉथ दादु और कोयला खनन मुख्यालय के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन पकरी बरवाडीह के प्रशासनिक भवन के सामने किया गया.खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रोत्साहन के रूप में उपहार दिए गए. बैडमिंटन और टेबल टेनिस में पकरी बरवाडीह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जबकि चट्टी बरियातू ने वॉलीबॉल में सफलता पाई.

समापन समारोह में बाहर से आए खिलाड़ियों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. परियोजना प्रमुखों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी तालमेल और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं.

Related posts