कतरास: मयरा मोदक समाज द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव में बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो शामिल हुवे. उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो को भब्य स्वागत किया गया. श्री महतो ने पूजा स्थल पहुंचा गणपति जी का आशीर्वाद लेकर पूरे बाघमारा वासियो के सुख समृद्धि की कामना किये. दूसरी ओर जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो झगराही निवासी समाज सेवी के पुत्र राहुल मंडल के शादी समारोह में शामिल हुए एवं वर वधु को नव दाम्पत्यजीवन का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए.
श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव नावागढ़ पहुंचे बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो
