बड़कागांव फोटो पंडाल का उद्घाटन करते विधायक अंबा प्रसाद
संजय सागर
बड़कागांव :प्रखंड में गणेश चतुर्दशी पूजा बड़कागांव के दैनिक बाजार, बड़कागांव बर मोहल्ला, एवं बादम बस स्टैंड मे गणेश महोत्सव शुरू हुई .विधायक अंबा प्रसाद एवं विधायक के भाई सुमित कुमार ने बड़कागांव दैनिक बाजार एवं बर मोहल्ला शिवनगर में गणेश पूजा पंडाल का नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया.दैनिक बाजार में गणेश सर्व समिति बड़कागांव के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी काफी धूमधाम से गणपति पूजा की जा जा रही है . यहां 8 सितंबर को बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा .दैनिक बाजार में अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सचिव ललन कुमार सोनी, संयोजक गौतम वर्मा की देखरेख में पूजा की जा रही है वहीं बड़कागांव बर मोहल्ला शिवनगर में अध्यक्ष सुरेश राणा, सचिव संतोष राणा, उपाध्यक्ष बालेश्वर राणा इसके अलावा बादम बस स्टैंड में गणपति पूजा समिती द्वरा पुजा पांडाल मे गणपति का मुर्ति स्थापित कर तीन दिवसीय गणेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है. नीतेश कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, विनय गुप्ता, तुषार वर्मा आदि सदस्यों के द्वारा पूजा में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। पंडाल उदाहरण के मौके पर मुख्य रूप से सुमित कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर दांगी उर्फ बिंदु, कांग्रेस युवा नेता रोहित सिंह, गौतम कुशवाहा, पदुम साव,नरेंद्र कुमार राम,कुणाल चौरसिया, शुभम विश्कर्मा , भोला विश्कर्मा, अमित गुप्ता संदीप पंडित, पुरोहित रमनेश मिश्रा के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.