मेदिनीनगर: शहर में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर राहगीरों एवम धर्मशाला के यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करते हुए स्थाई पनशाला का शुभारंभ किया।पनशाला की व्यवस्था श्री गणपति धर्मशाला के प्रांगण में की गई । पनशाला गणपति धर्मशाला के सचिव श्री सुरेश उदयपुरी के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय गिन्नी देवी उदयपुरी एवम अपने पिता स्वर्गीय चिरंजीवी लाल उदयपुरी की पुण्य स्मृति में लगवाया गया । पनशाला का शुभारंभ गणपति धर्मशाला के अध्यक्ष श्री आशीष बुधिया ने किया। सुरेश उदयपुरी ने बताया कि पनशाला का उद्देश्य गर्मी से तप्त राहगीरों को शीतल एवम शुद्ध जल पिलाना है, जिससे राहगीरों को पीने की पानी की कमी का अहसास न हो। उन्होंने कहा कि आगे भी जन कल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी प्रदान करते रहेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में गणपति धर्मशाला के अध्यक्ष आशीष बुधिया , उपाध्यक्ष प्रमोद तुलस्यान, सचिव सुरेश उदयपुरी, कोषाध्यक्ष सुशील लाठ,बिमल केजरीवाल, मुरारी गोयल, राजेश उदयपुरी, डा० नारायण अग्रवाल, बिल्लू सांवरिया, राजेश अग्रवाल, पवन दारुका, संजय केजरीवाल, मुरारी लाठ, ज्ञानू भूत, अंशुल उदयपुरी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...