जिला स्टेडियम में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

मेदिनीनगर: पर्यटन, कला संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची, के निदेशानुशार जिला खेल पदाधिकारी पलामू के द्वारा लगातार दूसरे दिन आज दिनांक 26/6/ 2024 को जिला स्टेडियम में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न किया गया। जिसमें विभाग के अंतर्गत स्वीकृत नए क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र एवं सेंटर आफ एक्सीलेंस के लिए प्रतिभागी का चयन किया गया। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहार ने बताया कि प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लियाl इसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स, हॉकी तथा फुटबॉल प्रति स्पर्धा के लिए किया गया lचयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द में ही जारी की जाएगीl एथलेटिक्स, हॉकी के चयनित खिलाड़ियों को लातेहार और फुटबॉल के चयनित खिलाड़ियों को गढ़वा आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा lआयोजन को सफल बनाने में जिला खेल समन्वयक निधि उपाध्याय, पर्यटन विशेषज्ञ सुशील द्विवेदी, जिला एथलेटिक संघ के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी , कमलानंद दूबे,हॉकी संघ के जिला सचिव अमरनाथ सिंह, फुटबॉल संघ के जिला सचिव महेश तिवारी, एथलेटिक्स आवासीय प्रशिक्षक लातेहार श्री योगेश प्रसाद यादव ,आवासीय प्रशिक्षक फुटबॉल गढ़वा प्रणेता तिर्की, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक अमित रंजना लातेहार, डे बोर्डिंग कोच एथलेटिक्स मोनू कुमार, कबड्डी डे बोर्डिंग कोच उपेंद्र कुमार, खेलो इंडिया कोच रिया कुमारी ,खेल विभाग से सिकंदर कुमार प्रजापति, नीलम एक्का, सुनील यादव , उमर रशीद जिया, रानी कुमारी ,श्री जय, सिद्धांत आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts