गिरिडीह: प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर निशा कुमारी के अनुसार वे अपने उत्तरदायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान एवं समर्पित हैं। उन्हें कार्यों को अधुरा छोड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
मूल रूप से रांची की रहने वालीं बीडीओ निशा कुमारी ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि “मैं स्कूल के दिनों से ही मुख्य रूप से समय एवं अन्य चीजों को लेकर काफी पंक्चुअल रही हूं।
कहा कि मैं काम को तरजीह देती हूं। इसको लेकर काफी स्ट्रिक्ट हूं और किसी भी मूल्य पर इससे समझौता नहीं किया जा सकता है “।
उन्होंने आगे कहा बिना कर्म किए ही फलों की प्रतीक्षा करना उचित नहीं है। सभी को इसे समझना चाहिए। यदि आप अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार हैं तो कुछ लोग आप को ग़लत समझते हैं। सभी के इच्छानुसार काम नहीं किया जा सकता है। काम करने के लिए सरकारी आदेश एवं प्रशासनिक दिशानिर्देश होते हैं जिसका अनुपालन हम सभी को करना चाहिए।
बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के साथ लगभग 16 महीनों तक काम करने का अनुभव रखने वाली बीडीओ निशा कुमारी आगे कहतीं हैं कि बगोदर एक विशेष प्रखंड हैं और इसके अंतर्गत आने वाले सभी 22 पंचायतें ग्रैंड ट्रंक रोड के अगल-बगल में अवस्थित हैं। यह एक सेमी डेवलप्ड प्रखंड है और बहुत ही तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। बतौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मैं बगोदर के समग्र विकास हेतु प्रयासरत हूं और इसमें मुझे यहां के खासोआम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।