राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जमशेदपुर : उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अंजना पंवार द्वारा शनिवार सिदगोड़ा टाउन हॉल में सफाई कर्मचारियों एवं उनके संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिसमें बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी शामिल हुए। बैठक में अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, जुगसलाई नगर परिषद एवं चाकुलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों से उनका वेतन, नियमित भुगतान होता है या नहीं, यूनिफॉर्म, आवास समेत अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इसकी जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि आउटसोर्स में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का भुगतान संबंधित संवेदक प्रत्येक माह के 1 से 7 तारीख तक करें और संबंधित नगर निकाय पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें। सफाई कर्मचारी को गर्मी, ठंड, बरसात को देखते हुए यूनिफॉर्म, रेनकोट, जैकेट, जुता मिलें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी जिस प्रकार का कार्य करते हैं, उसमें बीमार पड़ने की संभावना अधिक रहती है और ऐसे में प्रत्येक छह माह में फुल बॉडी हेल्थ चेकअप कराया जाए। जिसमें ईसीजी, खून जांच के साथ साथ गंभीर बीमारियों की जांच भी शामिल हो। कर्मचारियों का रिवाइज्ड रेट पर मानदेय उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिस माह से रेट रिवाइज किया गया है। उस माह को आधार मानते हुए एरियर का भुगतान करें। कितने सफाई कर्मचारियों को आवास और पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। 15 दिनों में सर्वे कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया। इसी तरह उन्होंने कहा कि बड़े नालों या टंकी में सफाई कर्मचारी को न उतारें। सफाई कर्मचारी आउटसोर्स, दैनिक या अन्य किसी भी स्रोत में कार्यरत हैं, उनका सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।

Related posts

Leave a Comment