तीन देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के पास मिथुन दास के घर के दरवाजे पर बीते बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे अपराधियों ने स्थानीय आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई मनोज भगत के बयान पर थाने में मामला भी दर्ज किया था। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन भी किया गया था। वहीं गठित एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मियों ने 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें कदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजित सिंह उर्फ भीम सिंह का भाई आरोपी विकास सिंह, साजिशकर्ता आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा, पंकज साव उर्फ बच्चा और शक्ति वीभर शामिल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा भी बरामद किया है। जबकि घटना के दिन पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा भी बरामद किया था। वहीं शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। मौके पर डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, डीएसपी टू निरंजन तिवारी, कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर ही आलोक की हत्या की गई थी। साथ ही आकाश सिंह उर्फ छोटु बच्चा और आलोक भगत के बीच काफी दिनों से विवाद भी चला आ रहा था। इसी क्रम में काली पूजा विसर्जन के दिन भी दोनों के बीच झड़प हुई थी। उस समय मृतक आलोक ने साथियों के साथ मिलकर आकाश की जमकर पिटाई भी की थी। जिसके बाद ही आकाश ने आलोक की हत्या करने की योजना बनाई। जिसके तहत घटना के दिन आरोपी विकास सिंह और शक्ति वीभर ने आलोक की रेकी की। वहीं घर लौटने की सूचना पाकर घटनास्थल पर आलोक की बुलेट को आरोपियों ने रोका। इस दौरान आकाश सिंह ने पहली गोली चलाई और जो आलोक को लगी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच आलोक बचने के लिए पास के एक घर में जा घुसा। मगर विशाल और पंकज आलोक का पीछा करते हुए घर में घुसे उसे फिर गोली मारी। घटना के समय आलोक के सीने में चार गोली सटाकर मारी गई। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर सभी गली वाले रास्ते से होते हुए फरार हो गए। इस घटना में अपराधी मोहित सिंह समेत अन्य दो अपराधी भी शामिल है और जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।