कदमा में सरकारी सामुदायिक भवन पर टेंट संचालक का कब्जा, जेएनएसी की मिली भगत से चल रहा खेल 

 

जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती सती घाट रोड गैस गोडाउन के पीछे स्थित सरकारी सामुदायिक भवन पर इन दिनों प्रतिमा नगर के रहने वाले टेंट हाउस संचालक कैलाश ने कब्जा जमा रखा है। यह पूरा खेल जमशेदपुर अक्षेस विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर खेला जा रहा है। सिर्फ यही नहीं इसके एवज में हर माह संचालक से एक मोटी रकम भी वसूली जा रही है। जिसका बंदरबांट चल रहा है। इसमें एक राजनीतिक पार्टी के सदस्य की मिली-भगत भी है। वहीं कई बार इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से भी की गई है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि टेंट हाउस संचालक पर विभाग के अधिकारी मेहरबान है। बताते चलें कि तत्कालीन विधायक सह मंत्री सरयू राय के विधायक निधि फंड से बस्ती वासियों के लिए इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था। ताकि बस्ती के लोग इसमें शादी विवाह समेत अन्य कार्यक्रम कर सकें। मगर आज के समय में लाखों के इस सामुदायिक भवन पर कब्जा हो चुका है और जिससे बस्ती वासियों को भी दिक्कतें आ रही है।

Related posts