केंद्रीय मंत्री से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मुलाकात कर की ग्रेटर जमशेदपुर बनाने की मांग

– पीएम उज्ज्वला योजना की निगरानी और क्रियान्वयन पर की चर्चा

जमशेदपुर : इन दिनों भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी दिल्ली प्रवास पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस, आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित लौहनगरी जमशेदपुर के भविष्य की योजनाओं व झारखंड में उज्ज्वला योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर शहर की बढ़ती आबादी, ट्रैफिक, अतिक्रमण के साथ साथ औद्योगिक विस्तारीकरण पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए केंद्र सरकार द्वारा एक नए जमशेदपुर शहर बनाने की दिशा में पहल करने का आग्रह भी किया। वहीं उन्होंने कहा कि भारत की वर्तमान जनसंख्या का लगभग 31 प्रतिशत आबादी शहरों में निवास करती हैं। एक आकलन के अनुसार आगामी 10 वर्षों में शहरी क्षेत्रों में देश की आबादी का 40 प्रतिशत निवास होगा। जिसके लिए भौतिक, संस्थागत, सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे के व्यापक विकास की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में दो शहर बसते हैं और जिसमें दो तरह की व्यवस्थाएं भी चलती है। एक व्यवस्था कंपनी कमांड क्षेत्र के अधीन बस्तियों में हैं और दूसरी गैर-कंपनी कमांड क्षेत्र की बस्तियों में है। दोनों क्षेत्र की व्यवस्थाओं और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में बहुत ज्यादा अंतर है। एक ओर जहां कंपनी क्षेत्र की बस्तियों में सभी नागरिक सुविधाएं बहाल है तो दूसरी ओर गैर कंपनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सड़क और साफ-सफाई जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर आभाव देखने को मिलता है। आगे उन्होंने बताया कि जमशेदपुर शहर में बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिक विस्तारीकरण के साथ नए निर्माण कार्य जारी है तो फिर क्यों ना एक सुरक्षित व बेहतर शहरी भविष्य के लिए अभी से कार्य-योजना बनाई जाए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कंपनी व गैर-कंपनी क्षेत्र के अंतर को पाटने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि भविष्य को ध्यान में रखकर देश में नया भोपाल, नया रायपुर, नई दिल्ली जैसे अनेकों शहर विकसित हुए हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार नए जमशेदपुर शहर बनाने की दिशा में पहल करते हुए आवास बोर्ड के माध्यम से जमीन अधिग्रहण कर सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर एक नए शहर का निर्माण करें तो निश्चित रूप से यह ना केवल आम लोगों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगा। बल्कि निवेश को आकर्षित कर समग्र विकास एवं प्रगति की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसी तरह उन्होंने बताया कि तेजी से हो रहा शहरीकरण स्थानीय क्षमताओं को बाधित कर रहा है। साथ ही लोग दलालों से औने-पौने दाम पर जमीन खरीद रहे हैं। ऐसे में एक नए जमशेदपुर की कल्पना भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण जीवन की संकल्पना को बनाए रखने में कारगर साबित होगी। वहीं पूर्व विधायक सह प्रवक्ता ने झारखंड राज्य समेत पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पूरी निगरानी करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कई गांवों में उज्ज्वला योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इसके लिए झारखंड राज्य में उज्जवला योजना के लाभुकों की सूची की पुनः समीक्षा करते हुए मिशन मोड में मैपिंग कर पहल करने का आग्रह भी किया। उनकी सारी बातों को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सुझावों पर जरूरी समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी उन्हें दिया है।

Related posts