शिकायत निवारण दिवस मनाया गया

 

मेदिनीनगर: नालसा व झालसा के दिशा निर्देश पर पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 30 अगस्त शुक्रवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में शिकायत निवारण दिवस मनाया गया। जिसके तहत कारा में बंदियो का समस्याएं सुनी गई व उसका निपटारा करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ,लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय , असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय व जेलर प्रमोद कुमार के समक्ष बन्दियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी ।जिसका निवारण के लिए आश्वासन दिया गया ।विदित हो कि बन्दियों ने आधार कार्ड भूल जाने पर आधार कार्ड बनाने ,आंख जांच कराने व चश्मा उपलब्ध कराने ,वहीं कई बन्दियों ने माननीय न्यायालय के आदेश की कॉपी दिया जो आदेश नहीं समझ रहे थे दिया जिसको पढ़कर हिंदी में समझाया गया ।वहीं कई बन्दियों ने अपील के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त की। विदित हो कि बंदी अपनी समस्या स्वयं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के पास रखा। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि जो बंदी अपील नहीं दाखिल कर पाए हैं उनका अपील जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कराया जाएगा। पीएलभी के माध्यम से बंदी आवेदन भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बंदी बिना अपील के नहीं रहे। इस मौके पर लीगल एड़ डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि अपील लोगों का अधिकार है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अपील करने में कोई खर्च नहीं लगता है ।जो बंदी किसी कारणवश अभी तक अपील नहीं कर पाए हैं वह यथाशीघ्रा बंदी आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में भेजने का काम करें ।ताकि उनका अपील सेशन न्यायालय, उच्च न्यायालय और माननीय उच्चतम न्यायालय में दाखिल किया जा सके। इस मौके पर वीर विक्रम वक्स रॉय ने कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सप्ताह के सभी दिन जेल विजिट में आते हैं कोई भी बंदी अपना समस्या व शिकायत इन काउंसिल के पास निडर होकर रख सकता है। हम उनकी समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पहुचाने का काम करेंगे ।

Related posts

Leave a Comment