हमने एक जांबाज साथी खोया – डीआईजी

शहीद जवान को डीआईजी और एसएसपी ने दिया कांधा, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया

– मेंस एसोसिएशन ने कहा अपराधियों का करें इनकाउंटर

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 16 में शुक्रवार की सुबह अपराधियों को पकड़ने के क्रम गोली लगने से शहीद हुए टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो का पार्थिव शरीर शनिवार गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन लाया गया। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसडीएम पीयूष सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, चाईबासा एसपी, सरायकेला एसपी समेत कोल्हान के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं डीआईजी और एसएसपी ने शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को कांधा भी दिया। जिसके बाद सभी ने शहीद रामदेव महतो के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। जिससे सभी की आंखें नम थी। बलिदानी रामदेव महतो का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मनोहरपुर स्थित उनके पैतृक गांव में हुआ। जहां अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आस-पास के ग्रामीण भी पहुंचे थे। इस दौरान शहीद जवान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

 

हमने एक जांबाज साथी खोया : डीआईजी

वहीं गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहुंचे कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस ने अपना एक जांबाज साथी खोया है। शहीद जवान रामदेव महतो के बलिदान की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है। जिस तरह उसने अपराधियों से लोहा लेने काम किया, उसे पुलिस विभाग कभी नहीं भूल सकता। इसी तरह एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए रामदेव महतो के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का काम किया जाएगा। वहीं अपराधियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। शहीद जवान रामदेव महतो का बलिदान खाली नहीं जाएगा।

 

अपराधियों का एनकाउंटर करे पुलिस : मेंस एसोसिएशन

वहीं गार्ड ऑफ ऑनर में पहुंचे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ हमेशा ही सख्त रुख अपनाती आ रही है। साथ ही ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुलिस एनकाउंटर करें। जिससे अपराधियों को भी पुलिस की कार्रवाई का डर हो।

Related posts