खेती प्रभावित, किसानों की कमर टूटी
संजय सागर
बड़कागांव : हजारीबाग जिले के कृषि प्रधान क्षेत्र बड़कागांव प्रखंड के डूमारो में कृषि योग्य भूमि डूमारो नदी के तेज धार के बहाव के कारण जमीन के कई हिस्से बह गए. यह कृषि योग्य जमीन बड़कागांव प्रखंड के सीरमा पंचायत एवं कांड़तरी पंचायत के सीमा स्थल में है .
किसानों के आग्रह पर बड़कागांव पश्चिम क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा एवं प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने निरीक्षण किया. इन दोनों प्रतिनिधियों ने हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सिन्हा से कृषि योग्य जमीन को बचाने को लेकर गार्डवाल की मांग किया है. ताकि किसानों का खेती बाड़ी हो सके. कृषक मौलाना मोहम्मद गुलाम नबी, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद सरफुद्दीन के पांच एकड़ जमीन के कई हिस्से नदी की पानी की तेज बहाव के कारण बह गए.
इन किसानों ने बताया कि अपने निजी खर्चे से इन्होंने गार्डवाल का निर्माण किया था. लेकिन गत माह में बारिश के दौरान डूमारो नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण गार्डवाल टूट गया. और जमीन के कई हिस्से बह गए. इतना ही नहीं नदी से काफी मात्रा में बालू भी खेत में भर गया. इस कारण धान, गेहूं एवं अन्य सब्जियों की फसल उत्पादन करने में परेशानी हो रही है. इसलिए गार्डवाल बनाया जाए.
इतना ही नहीं टुमारो नदी में लगभग 20-25 किसानों का 50 एकड़ से अधिक जमीन का नुकसान हुआ है. मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि कंपनियों के कारण बड़कागांव के कई कृषि योग्य जमीन बेकार हो गया, जो भी बच्चा खुचा जमीन है वह भी गार्डवाल के अभाव के कारण नदियों के तेज बहाव के कारण खराब हो रहा है, इसलिए शीघ्र गार्डवाल बनाया जाए.