टंडवा: तीन दशक पहले नीम चौक मे बने हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य एवं भव्य प्रतिमा निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को जर्जर मंदिर को तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके पहले हनुमान जी के खंडित प्रतिमा को हटाने को लेकर आचार्य आदित्य पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना तथा आरती के बाद मंदिर तोड़ने का कार्य शुरु किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास टंडवा मुखिया पति सह समाजसेवी सुभाष दास, सेवा निवृत शिक्षक बासुदेव बसंत समेत अन्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चले कि नीम चौक मे 34 वर्ष पहले बजरंग बली के भव्य प्रतिमा व मंदिर का निर्माण किया गया था। जो प्रतिमा खंडित के साथ साथ मंदिर परिषर भी जर्जर हो गया था। जिसका पुनर्निर्माण कार्य को लेकर जर्जर मंदिर को तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया गया है। जर्जर मंदिर टुटते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर विधायक श्री दास ने कहा कि जब तीन दशक पहले यह मंदिर का निर्माण हुआ था । वक्त के साथ धीरे धीरे हनुमान मंदिर व भव्य प्रतिमा की और ख्याती बढ़ती गई । मौके पर जयमंगल देव नायक राजेश सोनी रुदेश नायक विकास मालाकार रिंकु गुप्ता राकेश गुप्ता मिथलेश रजक मनोज मालाकार राजेश गुप्ता इंद्रदेव नायक सुबोध नायक विकास सोनी मुकेश गुप्ता बबलु गुप्ता आशुतोष गुप्ता गुड्डू गुप्ता राजेश रजक गणेश गुप्ता मिंटु ठाकुर संतोष दास समेत दर्जनो हनुमान भक्त शामिल थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...