मेदिनीनगर : पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. उसने अपनी गोद ली हुई पुत्री को भी मारने का प्रयास किया. पुलिस ने मृतका का शव रामगढ़ थाना क्षेत्र के लुकमान जंगल से बरामद किया है।जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी देवनाथ कोरवा ने शनिवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी और बेटी पर पत्थर से हमला कर दिया. बेटी किसी तरह मौके से भाग निकली और स्थानीय ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी. रामगढ़ थाना की पुलिस ने घंटों सर्च अभियान चलाकर मृतका का शव बरामद किया।लोगों ने बताया कि देवनाथ कोरवा कुछ दिनों तक बेंगलुरु में मजदूरी करता था, जहां से उसने एक बच्ची को गोद लिया था. सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि देवनाथ कोरवा ने पत्थर से कूच कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बेटी को भी मारने का प्रयास किया.
पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस को जानकारी मिली है कि देवनाथ कोरवा पंजाब में एक हत्या का भी आरोपी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि देवनाथ ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की।